सैंटियागो (ईएमएस)। नीदरलैंड्स ने एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले टीम ने 2022, 2023 में भी ये खिताब जीता था। फाइनल में नीदरलैंड्स की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। मैच की शुरुआत में ही उसने हमले शुरु कर दिये और दो गोल दाग दिये। उसके हमलों से अर्जेंटीना टीम अंत तक उबर नहीं पायी। नीदरलैंड्स की पहला गोल आइवी टेलियर ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये किया। इससे डच टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ समय बाद ही गूसजे मोएस ने 27वें मिनट में गोल करके उसके 2-0 की बढ़त दिला दी। वहीं अर्जेंटीना की टीम इससे दबाव में आ गयी। अर्जेटीना ने दूसरे क्वाटर्र में बराबरी के भी प्रयास किये। दो बार वह गोल के करीब पहुंच गयी पर सफल नहीं रही। उसके ओर से एकमात्र गोल लारा कैसास ने 37वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। इससे स्कोर 2-1 हो गया। इसके बाद अर्जेंटीना के हौंसले बढ़े और उसने तेजी से हमले शुरु किये पर वह डच रक्षापंक्ति को भेद नहीं पायी। वहीं एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने चीन को 5-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही कांस्य पदक हासिल किया। गिरजा/ईएमएस 14 दिसंबर 2025