- 26 स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण, 3 में खामी पाए जाने पर की गई चालानी कार्रवाई - वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दी गई सलाह गौरेला पेंड्रा मरवाही (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में राज्य सरकर द्वारा रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी विभागों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा बीते दिनों किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्रों और अन्य स्थानों पर शिविर आयोजित कर 107 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र कोटमी में 12, मरवाही में 16 एवं पेंड्रा मे 19 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाएं गए। इसके साथ ही जन समस्या निवारण शिविर मगुरदा में 11 एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी में 45 और पंडित माधव राव सप्रे कन्या महाविद्यालय गौरैला मे 4 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाएं गए। इसी तारतम्य में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप जिले में संचालित 27 स्कूल बसों में से 26 का निरीक्षण किया गया, जिसमे 3 बसों में खामी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही किया गया तथा सरस्वती स्कूल की एक बस की सीटो के सुधार के लिए निर्देशित किया गया। निरिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बस में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर या आशंका मात्र पर उसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दें। वाहनों को ओवर स्पीड नहीं चलाये। सप्ताह में कम से कम एक बार वाहन का मैकेनिज़्म आवश्यक रूप से चेक कराये और पायी जाने वाली कमी को तत्काल सुधार कराये उसके बाद वाहन को चलाये क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।निरीक्षण के दौरान स्वाथ्य विभाग की टीम द्वारा सभी चालक परिचलको का स्वाथ्य परिक्षण किया गया व आवश्यक दवाई और सुझाव दिया गया। यातायात प्रभारी द्वारा सभी चालको को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन करने सलाह दिया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/14 दिसंबर 2025