घुमाने के बहाने बहाने बुलाया था मिलने के लिये भोपाल(ईएमएस)। शहर की पिपलानी थाना पुलिस ने इलाके में रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। आरोपी युवक ने उसे घुमाने के बहाने बुलाया और अपने साथ कमरे पर ले जाकर जर्बदस्ती की। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित सी-सेक्टर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी निजी स्कूल से पढ़ाई कर रही है। बीते समय छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये 23 वर्षीय विक्की प्रसाद से हुई थी। पहले दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर चैटिंग होती रही और जल्द ही मोबाइल पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान पहचान बढ़ने पर आरोपी युवक उसे साथ घूमने चलने के लिये कहने लगा। पहले तो छात्रा ने मना किया लेकिन उसके लगातार दबाव बनाने पर वह उसके साथ घूमने जाने के लिये तैयार हो गई। आरोपी के बुलाने पर जब वह उससे मिलने पहुंची तब युवक उसे बहाने से अपने कमरे पर ले गया। और वहॉ उसने छात्रा के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। बाद में उसकी हालत देख परिवार वालो ने पूछताछ की तब उसने आरोपी की सारी करतूत बता दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहॉ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विक्की प्रयासद के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 14 दिसंबर