क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


सीएम हाउस घेराव की कोशिश, पुलिस से हुई धक्कामुक्की - आगे बढ़ने से रोकने पुलिस ने चलाई वाटर कैनन, कई घायल भोपाल(ईएमएस)। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिये गये बयान के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग का मामला लगातार गर्माता ता जा रहा है। इसे लेकर के राजधानी भोपाल में रविवार को ब्राह्मण समाज ने संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह के समय से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी रोशनपुरा चौराहे पर जमा हो गए। इसके बाद जमकर नारेबाजी करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने के लिये आगे बढ़े। पहले से दल-बल के साथ तैनाम पुलिस जवानो ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिसके कारण प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच धक्कामुक्की के हालात बन गये। गुस्साये प्रदर्शनकारी रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस का घेरा तोड़कर बाणगंगा चौराहे तक पहुंच गए। यहॉ भी उन्हें रोकने के लिये बैरिकेडिंग की गई थी, इसके बाद भी वे लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन चलाना पड़ी। इस बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान कई वृद्व और महिलाओ के घायल हुई जिन्हें मौके पर मौजूद एम्बुलेंस और मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। वहीं हालात गंभीर होते देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी आईएएस संतोष वर्मा की तत्काल गिरफ्तारी और सेवा से बर्खास्तगी किये जाने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ भी कार्यवाही न करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि इससे पहले ब्राह्मण बेटियों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले सीनियर आईएएस संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ राज्य सरकार ने बर्खास्तगी का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने जो प्रस्ताव भेजा है, वह अधूरा है। प्रस्ताव में यह साफ नहीं है कि सरकार संतोष वर्मा को बर्खास्त करना चाहती है या सिर्फ उनका प्रमोशन रद्द करना चाहती है। इस अस्पष्टता के कारण केंद्र सरकार प्रस्ताव को वापस भी कर सकती है। 12 दिसंबर को यह प्रस्ताव कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजा गया। इसमें संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है, लेकिन कार्रवाई के ठोस कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताए गए हैं। वहीं प्रदर्शनकारियो ने भी कहा की सरकार का रुख आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकर साफ नहीं है। जुनेद / 14 दिसंबर