क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक डीपी कॉलेज के पीछे अटल आवास, टिकरापारा क्षेत्र में अवैध रूप से बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है। आरोपी राहगीरों और आसपास के लोगों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा था, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन चारों ओर से घिर जाने के बाद उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी कतियापारा निवासी अमन उर्फ छोटू उर्फ चीता पिता संतोष यादव, उम्र 22 वर्ष कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 दिसंबर 2025