राज्य
14-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक जैन टीनू व महासचिव हरदीप सिंह रुप्पल ने पश्चिम बंगाल के हुगली में आज 15 दिसंबर से पश्चिम बंगाल राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 54वीं सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली मध्यप्रदेश हैंडबॉल टीम की घोषणा की। चयनित टीम इस प्रकार है- शुभम भगत कप्तान, हर्षित घूंघट उपकप्तान, गुर्जर, अक्षत जैन, ऋषभसाईं यादव, हंसराज जरेले, पीयूष घेघट, अमान, जय सिंग, राहुल चिमनकर, धरमबीर, वंश कुमार, मोहित मौर्य, चयक प्रधान, नितेश श्रीवास, सौरभ मालवीय, अमित, शिवम सिंह यादव। स्पर्धा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है जो कि 20 दिसंबर तक चलेगी। आनन्द पुरोहित/ 14 दिसंबर 2025