मुंबई, (ईएमएस)। मुफ्त शिक्षा कानून का उल्लंघन करने पर शिक्षा विभाग ने मुंबई के 2 स्कूलों की मान्यता रद्द की। बताया गया है कि शिक्षा विभाग ने इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूल, श्रीमती मनरादेवी एजुकेशन संस्था आज़ादवाड़ी, दामू नगर, कांदिवली पूर्व, मुंबई और हनुमंत विद्यामंदिर स्कूल कावरपाडा सातीवली पूर्व केंद्र वालिव तालुका वसई, जिला पालघर की मान्यता रद्द कर दी। एक टीचर की सज़ा की वजह से एक छात्र की मौत हो गई थी। पता चला कि उस स्कूल में पढ़ाई का स्तर गिर गया था। स्कूल के पास निर्माण कार्य की अनुमति नहीं थी। दोनों स्कूलों में 9वीं और 10वीं की क्लास की अनुमति होने के बावजूद ये क्लास गैर-कानूनी तरीके से चलाई जा रही थीं। सरकारी नियमों के मुताबिक, इस स्कूल में सखी सावित्री समिति और माता पालक समिति नहीं बनाई गई है। आख़िरकार शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। स्वेता/संतोष झा- १४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस