राज्य
14-Dec-2025


विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और नपाध्यक्ष ने पकड़ा बैट मुलताई (ईएमएस)। नगर के हाई स्कूल ग्राउंड पर रविवार को राजा भोज पवार प्रीमियर क्रिकेट लीग (सीजन-2) का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। लीग के पहले मुकाबले में शारदा हिवरा और पवार योद्धा की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में पवार योद्धा ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमन देशमुख को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में पवार योद्धा और महाकाल-11 के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में भी पवार योद्धा ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में उमेश पवार को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजकों के अनुसार सोमवार को होने वाले मुकाबलों में ताप्ती नाइट राइडर मुलताई बनाम ब्लू टाइगर बाघोड़ा तथा छत्रीय वॉरियर्स हिवरा की टीमें मैदान में उतरेंगी। क्रिकेट प्रेमियों में आगामी मुकाबलों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। / ई एम एस /14दिसंबर, 2025