राज्य
14-Dec-2025


मुलताई (ईएमएस)। ताप्ती सरोवर परिक्रमा मार्ग पर चारों ओर घने पेड़ों की डालियों की छंटनी करने की मांग तट रक्षक घनश्याम सोनी के द्वारा एसडीएम राजीव कहार से की गई है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे समय से पेड़ों की डालियों की छंटनी नही करने से जहां पेड़ों की पत्तियां सरोवर में गिर रही है वहीं पेड़ों पर बैठने वाले पंछियों के बीट भी सरोवर में समाहित हो रही है जिससे जल दूषित हो रहा है। सोनी ने मांग करते हुए कहा है कि परिक्रमा मार्ग से लगे मंदिरों के आसपास भी पेड़ों के घने होने से उनकी डालियां छांटना आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई घटना नही हो सके। उन्होने बताया कि स्टेशन मार्ग की ओर सरोवर के किनारे पेड़ों के जड़ से उखडऩे की संभावना बनी हुई है ऐसी स्थिति में परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर गिरने वाले वृक्षों को उखाड़ दिया जाए साथ ही घने पेड़ों की डालियों की छंटनी की जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। / ई एम एस /14दिसंबर, 2025