राज्य
14-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज घटना में स्कूटर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की जेब में रखे मोबाइल और एटीएम कार्ड को चीरते हुए उसके पैर में जा लगी जिसके चलते उसे मामूली चोट आई है। घटना राऊ थाना क्षेत्र की है। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए थे । पूरी घटना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। राउ थाना पुलिस के अनुसार भूतनाथ मंदिर की पार्किंग में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रंगवासा निवासी विनय पाटीदार पर दो नकाबपोश युवकों ने अचानक फायर कर दिया। आरोपी ब्लैक रंग की स्कूटर पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते विनय ने बताया कि बदमाशों द्वारा चलाई गोली सीधे उनकी पेंट की जेब में जा लगी। जेब में रखा मोबाइल और उसका कवर गोली से फट गया और वहीं रखे एटीएम कार्ड को चीरते गोली पैर पर लगी जिससे उन्हें हल्की चोट आई। विनय ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले पार्किंग को लेकर ही उसका एक युवक से विवाद हुआ था। उस दौरान उसने उसकी फोटो खींच ली थी। इसके अलावा उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था और न ही उसे पहले कोई धमकी मिली थी। मौके पर से जांच के दौरान पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी में स्कूटर पर सवार दो नकाबपोश बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 14 दिसंबर 2025