भागलपुर, (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर में शराब के नशे में गलती से एसिड पीने के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सीताराम दास (60) के रूप में हुई है, जो फागु दास के पुत्र और मुगलपुरा हुसैनाबाद, थाना वबरगंज क्षेत्र के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, सीताराम दास ने शराब की निर्धारित सीमा से कहीं अधिक मात्रा में सेवन किया था। अत्यधिक नशे के कारण उनकी तबीयत रास्ते में ही बिगड़ने लगी। वे लड़खड़ाते हुए अपने घर पहुंचे, जहाँ उनकी पत्नी सुगरी देवी उन्हें घर के अंदर ले गईं। इस बीच घर के बाथरूम में सीताराम दास ने गलती से शराब समझकर एसिड पी लिया। इससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। परिजन उन्हें मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। लेकिन अत्यधिक शराब और एसिड के कारण शरीर में फैले ज़हर का असर बढ़ता गया और उनकी मौत हो गई। मृतक सीताराम दास पेशे से मोची थे और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुगरी देवी, एक बेटा और एक बेटी हैं। संतोष झा- १४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस