क्षेत्रीय
14-Dec-2025


बड़वानी (ईएमएस)। लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने बड़वानी नगर में बोहरा समाज को सांसद निधि से मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट भेंट की। इस अवसर पर सांसद श्री पटेल ने कहा कि यह मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट समाज के धार्मिक, सामाजिक एवं सामुदायिक आयोजनों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इसके माध्यम से वरिष्ठजनों, दिव्यांगजनों तथा विभिन्न आयोजनों की व्यवस्थाओं में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनसुविधाओं के विस्तार, सामाजिक समरसता एवं सहयोग की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि आमजन को अधिकतम सुविधा मिल सके। इस अवसर पर बोहरा समाज के आमिल साहब शेख ताहिर, भाई नादिर, पार्षद कौसर मंडवाड़ा, पर्यावरण प्रेमी केजार जी आदिल, बोहरा समाज अध्यक्ष श्री खुर्शीद कमरी जी सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाजजन उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 14 दिसंबर 2025