बरवानी (ईण्मण्य)। जड नगर परिषद द्वारा आवारा गोवंश कि धर-पकड़ अभियान अंतर्गत पकड़ी गई गाय के गौशाला में मौत होने पर फरियादी व्यक्ति के द्वारा नगर परिषद और गौशाला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन अंजड थाने पर दिया गया है अंजड निवासी आवेदक मेहफीज अली पिता हामिद अली ने रविवार दोपहर 1 बजे थाने पर दिए आवेदन को लेकर बताया कि गत दिनों उनके घर के सामने से उनकी गांय ओर बछड़े को नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों की धर-पकड़ अभियान अंतर्गत पकडा गया था नपा अमले के द्वारा पकड़ी गई गाय और बछड़े को बोरलाय की श्रीकृष्ण गौशाला में छुड़वाया गया जिन्हें छुड़वाने के लिए नगर परिषद अंजड में दंड स्वरूप 1000 हजार रुपए जमा भी करवा दिए जब रसीद लेकर श्री कृष्ण गौशाला बोरलाय में गये तो वहां पर गांय-बछडे को छोड़ने के लिए 5 हजार रुपए मांगे गए जिसके बाद एक बार फिर गौशाला में संपर्क करने पर 2500 सौ रुपए की मांग कि गई आज जब वह अपने गांय को लेने पहुंचे तो गाय की मौत हो चुकी थी रोषित होकर मेहफीज अली ने अंजड थाने पर लापरवाही बरतने पर गाय की मौत होने के मामले में शिकायत कर वैधानिक कार्यवाही की मांग कि गई है। ईएमएस/मोहने/ 14 दिसंबर 2025