पटना, (ईएमएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में देश भर से कांग्रेसजन पहुंचे और इस ऐतिहासिक रैली से भाजपा और चुनाव आयोग के द्वारा की जा रही वोट चोरी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर हुंकार भरी। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार से हजारों की संख्या में नेताओं, कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों ने रैली में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारी विचारधारा सत्य और अहिंसा पर आधारित है जबकि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा केवल सत्ता प्राप्ति की है। हम सत्य के साथ खड़े होकर फासीवादी सोच की उपज भाजपा के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहें हैं और इन ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेंक कर ही दम लेंगे। बिहार में चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा ने एसआईआर किया और फिर भी हार भांप कर वोटर्स को दस हजार लोन के रूप में अकाउंट में डालने का काम किया जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ थी बावजूद चुनाव आयोग ने चुप्पी साध ली। बिहार के जनमत को चुनाव आयोग और पैसे के दम पर प्रभावित किया गया। बिहार के सभी कांग्रेस नेताओं का उन्होंने विशेष आभार जताते हुए कहा कि हमने बिहार में इनकी वोट चोरी के तंत्र से मजबूती से लड़ाई लड़ी और चोरी को उजागर किया और रविवार को दिल्ली में अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। संतोष झा- १४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस