गिरिडीह (ईएमएस)। बिशनपुर प्रीमियर लीग (BPL) सीजन-10 का महा मुकाबला रविवार को मिशन ग्राउंड बिशनपुर में खेला गया। फाइनल मुकाबला तबर्रेज राइडर और FSB मेटल के बीच खेला गया। जिसमे FSB मेटल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। बता दें कि टूर्नामेंट के दौरान दोनों ही टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ। खिताब पर कब्जा जमाने को लेकर दोनों ही टीमों ने कड़ी मशक्कत की। इस रोमांचक मैच का बड़ी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों ने लुत्फ उठाया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो युवा सचिव फ़रदीन अहमद उपस्थित थे। उनके साथ अन्य कई अतिथि भी शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाही किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं बल्ले से बॉल को मार कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि बिशनपुर प्रीमियर लीग जैसे आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतिभा खारने का अवसर मिलता है और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। टूर्नामेंट में निर्धारित ओवरों में दोनों ही टीमों के बीच टाई हो गया। जिसके बाद आयोजकों ने परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया। जिसमे तबर्रेज राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाए। जिसके जवाब में FSB मेटल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी और टूर्नामेंट की 25 हजार राशि का चेक प्रदान किया। आयोजकों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओं, अतिथियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार जताया। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 14 दिसम्बर 2025