पुलिस ने पूरे जिले में चलाया विशेष कांम्बिंग गश्त बालाघाट (ईएमएस). अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की मंशा से पुलिस द्वारा 13-14 दिसंबर की रात्रि विशेष कांम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 140 से अधिक निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों की खोज-खबर ली गई। एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में यह गश्त पूरे जिले में की गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 100 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वयं अधिकारियों ने फरार व छिपे हुए अपराधियों की धरपकड़ की। इस अभियान के दौरान चोरी, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, महिला संबंधी अपराध सहित अन्य गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी। बालाघाट पुलिस द्वारा भविष्य में ऐसे सघन और प्रभावी अभियान निरंतर रुप चलाए जाएंगे। ताकि गुंडा-बदमाश, माफिया और असामाजिक तत्व जिले की शांति व्यवस्था में बाधा न डाल सकें। एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में एएसपी बैहर आदर्शकांत शुक्ला, एएसपी बालाघाट निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में 13-14 दिसंबर की रात्रि जिले भर में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओपी और समस्थ थाना प्रभारियों ने 100 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वयं थाना क्षेत्रों मेंं पहुंचकर कार्यवाही की। भानेश साकुरे / 14 दिसंबर 2025