छिंदवाड़ा (ईएमएस)। स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने जुन्नारदेव विकासखंड हनोतिया संकुल केंद्र के शासकीय प्राथमिक शाला बड़ाढाना के शिक्षक राकेश वाडिवा को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों बीएसी द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था जहां पर निरीक्षण के दौरान शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिला था। ग्रामीणों ने भी शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने और अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। इसी जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम से प्राथमिक शिक्षक राकेश वाडिवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई नियत किया गया है। साथ ही निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025