क्षेत्रीय
14-Dec-2025


बालाघाट (ईएमएस). छू लो आसमान किसने रोका है और ग्राम कुम्हारी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. प्रेमलाल दशहरे की स्मृति में ग्राम कुम्हारी में 14 दिसंबर को कुम्हारी प्रीमियर लीग, खेल उत्सव ओर विविध खेलों का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। यह पूरा आयोजन जीएसटी कमीश्नर, छू लो आसमान किसने रोका है के मार्गदर्शक व आलोक संघ के मार्गदर्शक लोकेश लिल्हारे (आईआरएस) और छू लो आसमान किसाने रोका है की संचालक साक्षी लोकेश लिल्हारे के द्वारा किया जा रहा है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रामेश्वर मटाले, ग्राम पंचायत कुम्हारी सरपंच सावन पिछोड़ेे, पूर्व सरपंच संत लाल उपवंशी, आशीष कांकरिया, हेमंत नागपुरे, ओबीसी महासभा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बालाघाट प्रशांत मोहार, हरीश लिल्हारे, रेखलाल पहलवान कुम्हारी, लक्ष्मी पिछोड़े, दर्शन नागपुरे सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने मां सरस्वती और स्वर्गीय प्रेम लाल दशहरे के छाया चित्र पर माला अर्पण कर क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ किया। कुम्हारी प्रीमियर लीग-6 के तहत 14 दिसंबर को पहला मैच इंजीनियर इलेवन और ब्लेक पेंथर के बीच खेला गया। 10-10 ओवर के निर्धारित मैच में इंजीनियर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए ब्लेक पेंथर ने 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर इस मैच को आसानी से जीत लिया। इसी तरह दूसरा मैच इंद्रा द टाइगर और जे सट्राइकर के मध्यम खेला गया। इंद्रा द टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जे स्ट्राइकर ने दस ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 76 रन ही बना पाई। इंद्रा द टाइगर ने यह मैच 7 रन से जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 30 हजार रुपए , उपविजेता को 20 हजार रुपए और तृतीय विजेता को 10 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी रविकांत रनगिरे, टीकाराम लिल्हारे, इमरान खान, आलोक सोनी, अनिल बिसाने, विराट रनगिरे, दिनेश रनगिरे, राजू केवट, महेंद्र बिसाने, राजा माहुले, मोहपत लिल्हारे सहित अन्य ने बताया कि 28 दिसंबर को बालाघाट खेल उत्सव तृतीय का आयोजन किया गया है। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग की तीन किमी दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक स्पर्धा होगी। जिसमें विजेता को दो हजार, उपविजेता को एक हजार और तृतीय विजेता को पांच सौ रुपए इनाम प्रदान किया जाएगा। इसी तरह 28 दिसंबर को ब्लड डोनेट कैंप आयोजित किया जाएगा। 21 दिसंबर को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस पूरे आयोजन का समापन, परिणामों की घोषणा और पुरस्कार वितरण 29 दिसंबर को किया जाएगा। भानेश साकुरे / 14 दिसंबर 2025