क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


जिला आयुष अधिकारी ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर के निर्देश पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी ने जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पिपरिया, चंगेरा और बेनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. चौधरी ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे विभागीय योजनाओं, गतिविधियों के क्रियान्वयन, ओपीडी सेवाओं, योगाभ्यास सत्रों, स्वास्थ्य सर्वे, परिसर में स्थित हर्बल गार्डन व सफाई व्यवस्था एवं औषधियों की उपलब्धता आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कुछ आयुष औषधालयों में अनियमितताएं पाए जाने पर जिला आयुष अधिकारी ने संबंधित चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी आयुष औषधालयों में स्वच्छता, दवा भंडारण एवं अभिलेख संधारण को बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए। खैरलांजी विकासखंड में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बेनी में पदस्थ योग प्रशिक्षक और सहायक कर्मचारी तीन दिनों से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। दोनों ही कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने निर्देश दिए है । जिला आयुष अधिकारी डॉ. चौधरी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार उपलब्धता, समय का पालन, और सभी नियमों (अनुशासन) का सख्ती से पालन होना चाहिए, जो भी चिकित्सक या कर्मचारी इसमें लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुलभ, सुरक्षित एवं समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने और उपचार के साथ-साथ जीवनशैली में सुधार हेतु परामर्श देने पर भी विशेष जोर दिया। भानेश साकुरे / 14 दिसंबर 2025