15-Dec-2025


पटना, (ईएमएस)।‎ बिहार सरकार ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ने की दिशा में व्यापक स्तर पर काम काम कर रही है। सरकार का दावा है कि इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा भी मिलेगी। इसी कड़ी में राज्य के अलग-अलग जिलों में यात्रियों की सुविधा के लिए नये बस स्टॉप और बस पड़ाव बनाये जा रहे हैं। परिवहन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो एक बस स्टॉप के निर्माण पर औसतन लगभग 4.72 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं। विभाग ने कुछ महीने पहले बिहार में करीब 700 नये बस पड़ाव के निर्माण का निर्णय लिया था। ग्रामीण इलाकों में बस स्टॉप निर्माण का उद्देश्य यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड से राहत देना है। सरकार का दावा है कि नये बस पड़ावों पर छत, बैठने की व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए इसे ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित तरीके से बस में चढ़-उतर सकें। इसके अलावा हर बस पड़ाव पर पुलिस और अन्य आपातकालीन नंबर भी अंकित किये जा रहे हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत मदद मिल सके।ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1582 बस स्टॉप बनाये जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, प्रति बस पड़ाव लगभग 1 लाख 90 हजार 300 रुपये खर्च किये जा रहे हैं। अभी तक 1026 बस पड़ाव का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 231 बस स्टॉप का निर्माण कार्य जारी है। संतोष झा- १५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस