नईदिल्ली (ईएमएस)। नवंबर 2025 में टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। टाटा नेक्सन ने नवंबर में कुल 22,434 यूनिट्स की बिक्री की। नवंबर 2024 में इसकी बिक्री 15,329 यूनिट थी। दूसरे स्थान पर टाटा पंच रही, जिसने 18,753 यूनिट्स की बिक्री के साथ 21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही, जिसकी 15,058 यूनिट्स बिकीं। वहीं मारुति ब्रेजा चौथे स्थान पर रही, हालांकि इसकी बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और कुल 13,947 यूनिट्स ही बिक पाईं। पांचवें नंबर पर किआ सोनेट रही, जिसने 12,051 यूनिट्स बेचकर 30 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई। हुंडई वेन्यू 11,645 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर रही, लेकिन इसकी बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई। सातवें स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO रही, जिसने 38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,601 यूनिट्स की बिक्री की। आठवें नंबर पर हुंडई एक्सटर, नौवें पर स्कोडा काइलाक और दसवें स्थान पर टोयोटा टैसर रही। सुदामा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025