नईदिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में सिट्रोन भले ही 5 मॉडल बेच रही हो, लेकिन हर 100 ग्राहकों में से करीब 70 लोग सिर्फ सी3 को ही चुन रहे हैं। सिट्रोन इंडिया की नवंबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें साफ दिखता है कि कंपनी के लिए सिट्रोन सी3 सबसे बड़ा सहारा बनी हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है, जो इसे बजट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाती है। हालांकि, कुल बिक्री के लिहाज से कंपनी को नवंबर में हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा। अक्टूबर 2025 में जहां सिट्रोन ने 1,426 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं नवंबर में यह आंकड़ा घटकर 1,224 यूनिट रह गया। नवंबर में सी3 की 861 यूनिट बिकीं, जबकि अक्टूबर में इसकी 897 यूनिट बिकी थीं। अन्य मॉडलों की बात करें तो बेसाल्ट कूपे की नवंबर में 139 यूनिट, सी3 एयरक्रॉस की 208 यूनिट और इलेक्ट्रिक मॉडल ईसी3 की सिर्फ 16 यूनिट बिकीं। वहीं प्रीमियम एसयूवी सी5 एयरक्रॉस एक बार फिर शून्य बिक्री पर सिमट गई। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। कम कीमत और बेहतर फीचर्स की वजह से सी 3 भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। सिट्रोन सी 3 के फीचर्स और इंजन ऑप्शंस इसे लोकप्रिय बनाते हैं। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए अब इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए गए हैं। सुदामा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025