व्यापार
16-Dec-2025


नईदिल्ली (ईएमएस)। दुनियाभर में मजबूती, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और टिकाऊपन के लिए टोयोटा हाइलक्स जानी जाती है। टोयोटा हाइलक्स पॉपुलर पिकअप ट्रक ने सेफ्टी के मोर्चे पर भी अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। 2025 टोयोटा हाइलक्स को ऑस्ट्रेलियाई न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एएनसीएपी) के क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह रेटिंग बताती है कि हाइलक्स न सिर्फ ड्राइवर और यात्रियों के लिए सुरक्षित है, बल्कि पैदल यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करती है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में हाइलक्स ने 40 में से 33.96 अंक हासिल किए, जो करीब 84 प्रतिशत स्कोर है। फ्रंटल ऑफसेट, साइड इंपैक्ट, पोल टेस्ट, फुल-विथ फ्रंटल और व्हिपलैश प्रोटेक्शन जैसे तमाम टेस्ट में इसकी बॉडी स्ट्रक्चर मजबूत साबित हुई। एयरबैग और सीटबेल्ट सिस्टम ने दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की। बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी टोयोटा हाइलक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 44 अंक मिले, यानी 89 प्रतिशत स्कोर। इसोफिक्स माउंट्स और चाइल्ड सीट सेफ्टी फीचर्स को इसमें खास तवज्जो दी गई है। इसके अलावा पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों की सुरक्षा से जुड़ी कैटेगरी में भी हाइलक्स को 82 प्रतिशत स्कोर मिला। सेफ्टी असिस्ट फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जांच की गई, जहां हाइलक्स ने भरोसेमंद प्रदर्शन किया। सुदामा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025