कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में तहसील पसान अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर (लैंगा) के आश्रित ग्राम लोकडहा के ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित वन अधिकार पट्टा के मुद्दे को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोंड़ी-उपरोड़ा को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे 60-70 वर्षों से संबंधित भूमि पर काबिज होकर खेती करते आ रहे हैं, इसके बावजूद आज तक न उन्हें वन अधिकार पट्टा मिला और न ही राजस्व पट्टा जारी किया गया। ग्रामीणों ने आगे बताया कि पट्टे के अभाव में वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, बैंक ऋण और अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। किसानों ने वन अधिकार अधिनियम के तहत अपने वास्तविक कब्जे के अनुरूप व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा प्रदान करने की मांग करते हुए विशेष ग्राम सभा आयोजित कराने पर जोर दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत रामपुर (लैंगा) के सचिव द्वारा कलेक्टर अथवा एसडीएम के आदेश का हवाला देकर विशेष ग्राम सभा की अनुशंसा नहीं की जा रही है, जिससे पूरी प्रक्रिया ठप्प पड़ी है। इससे किसानों को बार-बार पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से शीघ्र हस्तक्षेप कर विशेष ग्राम सभा आयोजित कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।