-पीएम मोदी ने जॉर्डन में आतंक के खिलाफ लड़ रहे किंग अब्दु्ल्ला की जमकर की तारीफ नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन देशों के दौरे की शुरुआत करते हुए पहले पड़ाव में जॉर्डन पहुंचे। उन्होंने यहां के नेतृत्व की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जॉर्डन आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है और इस सोच में वह भारत के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि हिंसक उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई से जुड़े वैश्विक मंचों पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी। तब भी आपकी बातों में साफ सोच और दृढ़ विश्वास दिखा था। आपके नेतृत्व में जॉर्डन लगातार आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मजबूत संदेश देता रहा है। अम्मान में पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद के खिलाफ एक जैसी और स्पष्ट सोच रखते हैं। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जॉर्डन की जनता उनका दोबारा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि यह दौरा खास महत्व रखता है, क्योंकि भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं। किंग अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और मजबूत सहयोग को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्डन के बीच साझेदारी मजबूत है और दोनों देश अपने लोगों की समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं। इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और पेट्रा–एलोरा के बीच ट्विनिंग समझौते समेत कई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों से भारत-जॉर्डन के द्विपक्षीय रिश्तों और दोस्ती को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। सिराज/ईएमएस 16दिसंबर25