गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हैं मुख्य आरोपी नई दिल्ली,(ईएमएस)। गोवा के चर्चित नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हादसे के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाकर मंगलवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों भाइयों को दोपहर करीब 2 बजे बैंकॉक से डिपोर्ट कर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली लाया गया, जहां पहले से मौजूद गोवा पुलिस की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया। गोवा पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नाइट क्लब में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ज्वलनशील सामग्री का उपयोग और आपातकालीन इंतजामों की कमी के कारण यह हादसा इतना भयावह हुआ। गोवा पुलिस अब दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर, ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए गोवा ले जाएगी। इस गिरफ्तारी के साथ ही 6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड के मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। गौरतलब है कि 6 दिसंबर की रात गोवा के इस नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस दर्दनाक घटना के कुछ ही घंटों बाद सौरभ और गौरव लूथरा भारत से फरार होकर थाईलैंड चले गए थे। सूत्रों के मुताबिक, 9 दिसंबर को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर थाईलैंड की पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने वहां के होटलों पर नजर रखनी शुरू कर दी। 11 दिसंबर को जब दोनों भाई होटल से बाहर खाना खाने के लिए निकले, तभी थाई अधिकारियों ने उनकी पहचान और यात्रा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। पुष्टि होते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को उन्हें भारत डिपोर्ट किया गया है। हिदायत/ईएमएस 16दिसंबर25