राष्ट्रीय
16-Dec-2025
...


शिमला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के अलर्ट के बीच लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। इससे इलाके में शीतलहर बढ़ गई। प्रदेश के बाकी हिस्सों की बात करें तो कुल्लू में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में तापमान में बदलाव देखने को मिला। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में भी हल्के बादल छाए रहे। वहीं मैदानी इलाकों में मंडी में घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा। इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक के मुताबिक बुधवार रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। ऐसे में 16 और 17 दिसंबर को मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। वहीं 20 और 21 दिसंबर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की हो सकती है। हालांकि सप्ताह के बाकी दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। राज्य में अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 3 से 4 दिनों में 2 से 3 सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अभी आगामी दिनों तक प्रदेश में ड्राइस्पेल जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। प्रदेश के लाहौल स्पीति के कई इलाकों में न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया है। इस दौरान कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस -5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ताबो में न्यूनतम पारा माइनस -2.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं राजधानी शिमला का न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री, सुंदरनगर में 6.5, भुंतर में 8.0, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 7.0, ऊना में 7.7, नाहन में 9.8, पालमपुर में 7.0, सोलन में 5.0, मनाली में 6.9, कांगड़ा में 7.3, मंडी में 8.1, बिलासपुर में 8.5, हमीरपुर में 7.4, जुब्बड़हट्टी में 9.8, कुफरी में 10.6, नारकंडा में 8.1, रिकांगपिओ में 4.5, सेऊबाग में 4.6, बरठीं में 6.7, पांवटा साहिब में 9.0, सराहन में 5.3, देहरा गोपीपुर में 7.0, नेरी में 11.8, और बजौरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा रहा। सोलन में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शिमला में 21.6, सुंदरनगर में 22.2, भुंतर में 19.6, कल्पा में 16.9, धर्मशाला में 23.0, ऊना में 24.6, नाहन में 22.8, सोलन में 28.5, मनाली में 18.4, कांगड़ा में 23.4, मंडी में 21.4, बिलासपुर में 23.6, हमीरपुर में 23.3, जुब्बड़हट्टी में 24.8, कुफरी में 15.3, कुकुमसेरी में 10.6, नारकंडा में 15.5, भरमौर में 15.7, रिकांगपिओ में 18.9, कसौली में 20.7, ताबो में 9.6, नेरी में 23.0, और बजौरा में 21.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा दर्ज किया गया। सिराज/ईएमएस 16दिसंबर25