जबलपुर (ईएमएस)। अधारताल थानांतर्गत पन्नी मोहल्ला में रविवार की रात प्रम प्रसंग को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश की जा रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अधारताल के पन्नी मोहल्ला में रहने वाले युवक हरिलाल यादव की इसी इलाके में रहने वाली एक युवती से जान पहचान हो गइग् थी( दोनों में दोस्ती थी । जबकि एक अन्य युवक राहुल झारिया का युवती से पूर्व में पगेम प्रसंग चलता था परंतु किसी मामले में राहुल झारिया बीते दिनों जेल गया था( इसी बात पर युवती का उससे लगभग ब्रेक अप हो गया। कुछ दिन बाद जब राहुल जेल से बाहर आया तो उसे युवती के हरिलाल से मेल मिलाप की जानकारी मिली। इस पर वह भड1क उठा और उसने हरिलाल को रास्ते से हटाने का मन बनाया। रविवार रात उसका सामना हरिलाल से हो गया( सामना होते ही राहुल ने हरिलाल से गाली गलौज आरंभ कर दी(। जब हरि ने विरोध किया तो राहुल झारिया ने अपने मि राहुल दुबे तथा तीन अन्य के साथ मिलकर हरि लाल यादव पर लोहे की राड व चाकू से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया और पिफर सभी आरोपी मौके से पफरार हो गए। बाद में घायल हरि को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु वहां डाक्टरों ने उसे म2त घिषत कर दिया । इसी मामले में पफरार राहुल दुबे आज पुलिस के हत्थे ख्ढ1 गया जबकि राहुल झारिया सहित अन्य की तलाश जारी है। .../ 16 दिसम्बर /2025