खेल
16-Dec-2025


दुबई (ईएमएस)। अभिज्ञान कुंडू के नाबाद दोहरे शतक की सहायता से भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप 2025 में 408 रन बनाये है। भारतीय टीम की ओर से कुंडू ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 209 रन बनाये। कुंडू ने अपनी इस पारी से अंबाती रायुडू के 177 रन के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के लिए अंडर-19 एकदिवसीय में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। भातरीय टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। इसके बाद भी इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कुंडू के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की जिससे मलेशियाई टीम को उबरने का अवसर नहीं मिला। भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से हराया था। गिरजा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025