- एक्सीडेंट में मासूम सहित आधा दर्जन घायल, रिटायर्ड शिक्षक की हालत नाजुक भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार रोड थाना इलाके में स्थित गोकुल स्वीट के पास रविवार सुबह दो कारो के बीच हुई जोरदार टक्कर सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार कार सर्विस रोड से मुख्य मार्ग पर अचानक आती है, और सामने से आ रही दूसरी कार से उसकी जोरदार टक्कर हो जाती है। हादसे में डेढ़ साल के मासूम सहित छह लोग घायल हुए है, जिनमें से एक रिटायर्ड शिक्षक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सारंगपुर निवासी विजय गुर्जर (25) रविवार सुबह अपनी अर्टिगा कार से पड़ोसी राधेश्याम सोनी (62) की बेटी अनुश्री को परीक्षा दिलाने भोपाल आ रहे थे। अनुश्री अतिथि शिक्षक हैं, और कोलार रोड स्थित विध्यांचल अकादमी में आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रही थीं। परीक्षा के बाद परिवार भोपाल घूमने निकले थे, इस दौरान राधेश्याम सोनी अपने बेटे अश्विन, बहू शिवानी और डेढ़ साल के पोते के साथ कार में सवार थे। कार विजय गुर्जर चला रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे उनकी कार गोकुल स्वीट के पास पहुंची, तभी सर्विस रोड से मुख्य मार्ग पर आई एक स्विफ्ट कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम सोनी के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जार रही है। उनकी बहू शिवानी, बेटी अनुश्री सोनी और बेटे अश्विन सोनी को भी गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी हादसे में घायल हुआ है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। थाना पुलिस का कहना है कि फरियादी विजय गुर्जर की शिकायत पर स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। जुनेद / 16 दिसंबर