क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक/बालिका) बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता के लिए देश की विभिन्न राज्यों की टीम सागर आना शुरू हो गई हैं जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह ने बताया कि 69वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसके लिए दिए दर्जन से अधिक समितियां का गठन किया गया है जिसमें अधिकारी प्राचार्य एवं शिक्षकों को लगाया गया है और अलग-अलग कार्यों का विभाजन भी किया गया है सभी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं और मौसम के अनुसार गर्म पानी रजाई आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है। 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक/बालिका) बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। सभी खेल मैदानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवा के साथ उपलब्ध रहे। इसी प्रकार सभी आवास स्थलों पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में पांच पांच बेड रिजर्व रखे जावे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जावे। उन्होंने कहा कि सभी आवास स्थलों एवं मैदान पर मच्छररोधी दबा का छिड़काव किया जाए एवं आवास स्थलों पर गर्म पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे, गद्दे, रजाई की उचित व्यवस्था रखी जाए। आवास स्थलों एवं खेल मैदान पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए की अन्य राज्यों से आने वाले प्रतियोगियों को सभी प्रकार की सुरक्षा भी प्रदान की जावे एवं यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी गर्ल्स प्रतियोगी यदि कहीं जाती है तो उसके साथ उसके टीम मैनेजर के साथ स्थानीय व्यक्ति साथ में रहे।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शत्रुंजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए जिन समितियों का गठन किया गया है उसमें जो संयोजक, सहायक संयोजक एवं सदस्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे प्रतियोगियों को आवास से खेल मैदान तक आने-जाने एवं स्टेशन से आवास स्थल एवं खेल मैदान तक आने-जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जावे। उन्होंने निर्देश दिए की संपूर्ण प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करें जिसमें 24 घंटे के हिसाब से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जावे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया गया है जिसमें अधिकारी प्राचार्य शिक्षक खेल शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है एवं उनके लिए सभी आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया है।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग शत्रुंजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों/क्षेत्रों से लगभग 440 विद्यार्थी एवं 220 ऑब्जर्वर, मैनेजर, कोच इत्यादि प्रतिभागी होंगे। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन सागर शहर की तीन खेल मैदाने जिसमें की नगर निगम स्टेडियम खेल परिसर एवं प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज मकरोनिया में आयोजित किए जाएंगे। निखिल सोधिया/ईएमएस/16/12/2025