क्षेत्रीय
16-Dec-2025


गुना (ईएमएस)| जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा वितरण केंद्र की विद्युत लाइनों पर अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सहायक प्रबंधक जयकी वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 13 दिसंबर 25 की रात लगभग 11:30 बजे बिलोनिया और कुडीमंगवार के बीच अज्ञात चोरों ने 33 केव्ही केएस फीडर और 11 केव्ही बिलोनिया पंप लाइन से लगभग 16 गाले का तार (9 गाले 33 केव्ही, 7 गाले 11 केव्ही) चोरी कर लिया। इतना ही नहीं, चोरों ने 33 केव्ही लाइन के दो और 11 केव्ही लाइन के दो, कुल चार बिजली के पोल भी तोड़ दिए। इस घटना के कारण कुडीमंगवार सबस्टेशन से जुड़े लगभग 20 गांवों और बिलोनिया कृषि पंप फीडर की विद्युत सप्लाई प्रभावित हो गई। सहायक प्रबंधक ने बताया कि इस चोरी और तोडफ़ोड़ से कंपनी को लगभग 4 लाख की आर्थिक क्षति हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। - सीताराम नाटानी