राष्ट्रीय
16-Dec-2025


मुंबई (ईएमएस)। क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने एक्ट्रेस सपना गिल के लगाए गए आरोपों पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. मुंबई के डिंडोशी स्थित सत्र न्यायालय में पृथ्वी शॉ ने अपना जवाब दाखिल करते हुए बताया कि 15 फरवरी 2023 की रात अंधेरी में पब के बाहर क्या कुछ हुआ था. उस रात की घटना के बाद पृथ्वी शॉ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा था. जिसके बाद क्रिकेट करियर में फेल हो रहे पृथ्वी के सामने कानूनी चुनौती भी सामने आई थी. पृथ्वी शॉ ने सपना गिल की शिकायत को झूठा बताया। पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल द्वारा दाखिल आपराधिक पुनरीक्षण आवेदन पर अदालत में अपना विस्तृत जवाब दाखिल करते हुए इसे पूरी तरह झूठा, दुर्भावनापूर्ण और परेशान करने वाला बताया है. पृथ्वी शॉ ने अदालत से इस याचिका को खारिज करने की मांग की है. अपने जवाब में पृथ्वी शॉ ने कहा है कि सपना गिल ने उनके सेलिब्रिटी स्टेटस का गलत फायदा उठाते हुए यह मामला सिर्फ बदनाम करने और मानसिक दबाव बनाने के इरादे से दायर किया है. शॉ का दावा है कि यह शिकायत किसी सच्ची घटना पर नहीं, बल्कि निजी फायदे और प्रचार पाने के मकसद से गढ़ी गई है. सुबोध/ १६-१२-२०२५