क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिताओं का तीन दिवसीय आयोजन 14 दिसम्बर से अशोकनगर के संजय स्टेडियम में कराए जा रहे है। इस आयोजन में चारों ब्लॉक की टीमें भाग ले रही हैं। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजन के तृतीय दिवस मंगलवार को खोखो, रस्साकसी, सितोलिया, बैडमिंटन, कुराश आदि खेलों के आयोजन सांसद खेल संयोजक जजपाल सिंह जज्जी पूर्व विधायक के मार्गदर्शन में संपन्न कराए गए। खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे- खो-खो खेल में बालक वर्ग जूनियर में अशोकनगर विजेता एवं ईसागढ़ उपविजेता रहे एवं बालक वर्ग सीनियर में अशोकनगर विजेता एवं मुंगावली उप विजेता रहे, बालिका वर्ग जूनियर वर्ग में अशोकनगर विजेता और मुंगावली उपविजेता रहे। बालिका वर्ग सीनियर में मुंगावली विजेता और अशोकनगर उप विजेता रहे। रस्साकसी खेल बालक वर्ग जूनियर में मुंगावली विजेता एवं ईसागढ़ उपविजेता रहे, बालक वर्ग सीनियर में अशोकनगर विजेता एवं मुंगावली उपविजेता रहे। सतोलिया खेल में बालक वर्ग जूनियर में अशोकनगर विजेता एवं चंदेरी उपविजेता रहे। बालक वर्ग सीनियर में ईसागढ़ विजेता एवं मुंगावली उप विजेता रहे। बालिका वर्ग जूनियर में अशोकनगर विजेता एवं मुंगावली उप विजेता रहे। बालिका वर्ग सीनियर वर्ग में मुंगावली विजेता रहे। गिल्ली डंडा खेल में बालक वर्ग जूनियर वर्ग में मुंगावली विजेता एवं ईसागढ़ उप विजेता रहे। वहीं बालक वर्ग सीनियर में मुंगावली विजेता एवं ईसागढ़ उप विजेता रहे। इन खेलों के दौरान अरुण रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, ओपी शर्मा क्रीड़ा अधिकारी, प्रह्लाद श्रीवास्तव, शशिकांत भार्गव, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 16 दिसंबर 2025