क्षेत्रीय
16-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के आर्थिक उत्थान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेंद्र सिंह मरकाम द्वारा जारी आदेश के अनुसार योजनाओं के व्यापक क्रियान्वयन के लिये विकासखण्ड स्तर पर स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इच्छुक आदिवासी युवक-युवतियों के प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत किए जा सकें और ऋण वितरण सुनिश्चित हो सके। प्रथम चरण में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। विकासखण्ड जुन्नारदेव में 17 दिसंबर को, परासिया में 18 दिसंबर को, चौरई में 19 दिसंबर को तथा मोहखेड़ में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कैम्प आयोजित होंगे। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025