- डॉ. सुधा त्रिवेदी द्वारा दिया गया लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण - स्वयंसेवकों में दिखा विशेष उत्साह कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुरु घासीदास उपनगर का साप्ताहिक एकत्रीकरण कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुधवारी कोरबा में अत्यंत अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6:30 बजे से 8:00 बजे तक किया गया, जिसमें क्षेत्र के स्वयंसेवक बंधुओं ने समय से पूर्व उपस्थित होकर संघ अनुशासन का परिचय दिया। कार्यक्रम में रायपुर से पधारी डॉ. सुधा त्रिवेदी द्वारा स्वयंसेवकों को लाइफ सपोर्ट (जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार) का व्यावहारिक एवं उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. त्रिवेदी ने आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित सहायता, प्राथमिक उपचार की महत्ता तथा जीवन रक्षा के मूलभूत उपायों की जानकारी सरल व प्रभावशाली ढंग से दी। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से आवश्यक कौशल सीखा। एकत्रीकरण में शारीरिक अभ्यास भी संपन्न हुआ, जिसमें सभी स्वयंसेवक दंड के साथ सम्मिलित हुए। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, एकात्मता एवं सेवाभाव की स्पष्ट झलक देखने को मिली। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गुरु घासीदास उपनगर के कार्यवाह धीरेंद्र सिंह ने सभी स्वयं सेवकों एवं अतिथि प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समाज सेवा एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी होते हैं। यह साप्ताहिक एकत्रीकरण स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ तथा संगठनात्मक सुदृढ़ता के साथ सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता को और अधिक मजबूत करने वाला रहा। 17 दिसंबर / मित्तल