क्षेत्रीय
17-Dec-2025
...


- तीन आरोपियो में शामिल था डॉक्टर और इंजिनयर - एसटीएफ करेगी शिकार मामले की जॉच, खंगाली जा रही कॉल डिटेल भोपाल(ईएमएस)। विदिशा के लटेरी में शिकार करते हुए पकड़ाए जाने पर भोपाल की हुज़ूर तहसील के पटवारी गुफरान अहमद को हुज़ूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ाये गये अन्य आरोपियो में शामिल भोपाल के ही श्यामला हिल्स में रहने वाला सिविल इंजीनियर और भोपाल का ही रहने वाला तीसरा आरोपी वसीम खॉन बीएचएमएस डॉक्टर है। जानकारी के अनुसार इन तीनो के साथ ही टीम ने ओमकार आदिवासी और राजू आदिवासी को भी पकड़ा था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की गिरफ्त में आए भोपाल के शिकारी युवक पहले भी जगली जानवरों का शिकार कर चुके हैं। मोर का शिकार करने के मामले में सबसे पहले पकड़ा पहला आरोपी गुफरान अहमद है। जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद आमिर है। दोनों लटेरी के जंगलों में शिकार करने पहुंचे थे। वनकर्मियों की टीम ने आरोपियो को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था। आरोपियों ने जंगल में अपनी गन से फायर भी किया था। गोली की आवाज सुनने के बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से टेलीस्कोप लगी एयरगन और 14 सेंटीमीटर लंबा चाकू जब्त किया था। अधिकारियो का कहना है, की मामले की जांच एसटीएफ से कराई जाएगी। आरोपियों की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं। इससे अन्य शिकारियों की जानकारी मिल सकती है। गौरतलब है, की सागर जिले के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में काले हिरण का शिकार करने वाले भोपाल के आरोपियो सहित ओमकार आदिवासी और राजू आदिवासी को पकड़ा था। जुनेद / 17 दिसंबर