क्षेत्रीय
17-Dec-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चिक्कू राउत पुत्र शंकर राउत पता वार्ड नं0 11 जानकीस्थान नोनिया टोली थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को 05 पाउच अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस मात्रा 180 ML/ पाउच व 60 देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम देशी शराब तीव्र (मसालेदार) मात्रा 200 ml/ पाउच कुल-13 लीटर के साथ सिटी ग्रैण्ड परेड कोठी कैंट के सामने थाना सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बंध में 17दिसंबर, 2025 को थाना सिगरा में मु0अ0सं0- 0478/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस मुखबिर खास से सूचना मिली कि 01 व्यक्ति होटल सिटी ग्रैण्ड परेड कोठी कैंट के सामने एक प्लास्टिक का बोरा जिसका रंग नीला है में शराब लिया है, खड़ा है। उक्त सूचना पर विश्वास कर के थाना सिगरा पुलिस टीम मुखबिर के साथ होटल सिटी ग्रैण्ड परेड कोठी कैंट पहुँचे तभी मुखबिर खास ने दूर से ही बताया कि वह व्यक्ति जो काले रंग का जैकैट पहना है, वह बोरा जिसका रंग नीला है जिसमें शराब लिया हुआ है । मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति की तरफ हम पुलिस वाले बढे और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो व्यक्ति ने अपना नाम चिक्कू राउत पुत्र शंकर राउत पता वार्ड नं0 11 जानकी स्थान नोनिया टोली थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र करीब 35 वर्ष बताया । नीले रंग के बोरे के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि मेरे पास अंग्रेजी एवं देशी दोनों प्रकार की शराब है जिसको मैं बिहार ले जाकर मँहगें दामों में बेचता हूँ। पकड़े जाने की डर से आप लोगो को देखकर नजरे चुराकर भागना चाहा कि लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया । डॉ नरसिंह राम/17 दिसंबर2025