- आरोपी दो भाईयो से 75 चाकू 4 तलवार सहित 79 शस्त्र बरामद - पहले भी पकड़ा चुके है आरोपी भाई, ऑर्डर पर तैयार करते थे धारदार शस्त्र भोपाल(ईएमएस)। शहर की कमला नगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो ऐसे आरोपियो को दबोचा है, जो अपनी झुग्गियों में ही धारदार हथियार तैयार कर उन्हें बेचने का धंधा कर रहे थे। दोनों आरोपी रिश्ते में भाई लगते है, उन्होनें घर के एक कमरे में कारखाना बना रखा था। यहां से बड़े पैमाने पर हथियारों को तैयार करने के बाद उन्हें बेचने का काम करते थे। लंबे समय से पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई के प्रयास कर रही थी। जिसकी भनक लगते ही आरोपियों ने कारखाने में ताला लगा दिया था। गिरफ्तार आरोपियो के पास से 75 चाकू, 4 तलवारे सहित 79 जानलेवा हथियार बरामद किये गये है। कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन 16 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि थाने के नजदीक ही स्थित बापू नगर में कुछ लोग अवैध रूप से छुरी, चाकू और तलवार बनाकर उसे वेचने का काम करते है। खबर मिलते ही थाना पुलिस की चार टीमो ने घेराबंदी करते हुए बापू नगर की दो झुग्गियों में दबिश दी। पुलिस टीम भी झुग्गियो में हथियारो का जखीरा देखकर दंग रह गई। दोनो ठिकानो से पुलिस ने 75 चाकू-छुरी और 4 तलवार सहित 79 हथियार बरामद किये। दोनो झुग्गियो से पुलिस ने दो आरोपियो चंदन विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा (31) निवासी, झुग्गी नंबर 54 बापू नगर और दुर्गेश विश्वकर्मा पिता प्रभुलाल विश्वकर्मा (21) निवासी, झुग्गी नंबर 16 बापू नगर को हिरासत में ले लिया। बताया गया है की पुलिस टीमो ने आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा की झुग्गी से 4 तलवार 5 चाकू और चंदन विश्वकर्मा के ठिकाने से 70 चाकू-छुरी बरामद किए है। - एक साल पहले भी पकड़ाये थे दोनो भाई पुलिस अधिकारियो ने बताया की हथियारों की तस्करी के आरोप में दुर्गेश विश्वकर्मा और चंदन विश्वकर्मा को करीब एक साल पहले भी गिरफ्तार किया था। तब भी इनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार मिले थे। इसके बाद से ही आरोपियों का काम बंद था। लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार पुलिस को आरोपियों द्वारा दोबारा कारखाने में अवैध हथियार बनाने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने चार टीमें आरोपियों की निगरानी में लगा रखी थीं। विश्वसनीय सूचना मिलते ही टीमो घर में बने कारखाने में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। - ऑर्डर पर हथियार कर खपाते थे आरोपी भाई पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ऑर्डर पर हथियार तैयार कर उन्हें खपाने का काम करते थे। दोनो हर साइज में हथियारों को तैयार करते वहीं तलवारों को अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया जाता था। - अन्य लोगो की तलाश जारी अधिकारियो का कहना है की आरोपियो के साथ और कौन-कौन लोग शामिल है, वह कितने समय से हथियार बनाने और बेचने का काम कर रहे थे, साथ ही उन्होनें किन लोगो को हथिया बेचे से इस संबध में उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनो आरोपियो चंदन विश्वकर्मा और दुर्गेश विश्वकर्मा के खिलाफ अलग-अलग आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 17 दिसंबर