रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सदन में एक बार फिर तीखा हंगामा देखने को मिला। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के सभी विधायक ‘सत्यमेव जयते’ की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे। कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ी आपत्ति जताई और आरोपों को बेबुनियाद बताया। विपक्ष ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे आसंदी ने अग्राह्य कर दिया। स्थगन अस्वीकार होते ही सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्षी विधायक ‘सत्यमेव जयते’, ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो’, ‘भारत माता की जय’ और ‘महात्मा गांधी की जय’ के नारे लगाते हुए गर्भगृह की ओर बढ़ गए। गर्भगृह में पहुंचने पर आसंदी ने इसे सदन की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया। इसके बाद सदन का माहौल और अधिक गर्मा गया और कार्यवाही प्रभावित हुई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17दिसंबर2025