नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में कैंसर की बीमारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कैंसर पीड़ित मरीज हैं। महाराष्ट्र, और बिहार में भी यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। मेट्रो सिटीज में राजधानी दिल्ली में स्थिति खराब है और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे अधिक आए थे। भारत में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी तेजी से फैलती जा रही है और इसके फैलने की दर भी लगातार बढ़ ही रही है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कैंसर से पीड़ित मरीज हैं। एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि पिछले 5 सालों में कैंसर मरीजों की संख्या में 2 लाख का इजाफा हुआ है और यह अब 15 लाख से अधिक हो गई है। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से देश में पिछले 5 सालों में कैंसर मरीजों की संख्या और देशभर के सभी जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर (डीसीसीसी) खोलने की योजना को लेकर सवाल पूछा, इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)- नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (एनसीआरपी) के अनुसार, पिछले 5 सालों में देश में सभी प्रकार के कैंसर के मामलों की अनुमानित घटना 15 लाख से अधिक हो गई है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/17/ दिसंबर/2025