सागर (ईएमएस)। सागर में 17 दिसम्बर 2025, बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के क्रिकेट ग्राउण्ड में बुधवार से सहोदया क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे हुआ। डीपीएस सागर के प्राचार्य डॉ. रविकांत बाजपेयजुला, एमसीए के एम्पायर हर्ष तिवारी, विमल सुनकर ने वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी तथा ज्ञानोदय स्कूल खुरई के के प्लेयर्स से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया। डीपीएस सागर के प्राचार्य ने दोनों टीम के कप्तानों के माध्य टॉस कराया। वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सागर के कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और ज्ञानोदय खुरई के लिए पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया। मैंच 15 - 15 ओवर का पूर्व निर्धारित था। ज्ञानोदय ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ज्ञानोदय की तरफ से सक्षम ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं वात्सल्य स्कूल की ओर उनस ने 3 विकेट झटके। इसके बाद वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी रन चेस करने उतरे परन्तु निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 100 रन ही बना सके। इस प्रकार ज्ञानोदय ने वात्सल्य स्कूल को 66 रनों से उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। खुरई की ओर से ओन ने किफ़ायती गेदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 18 रन खर्च कर तीन खिलाड़ियों को पबेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे सेंट मेरी स्कूल सागर तथा डीपीएस मकरोनिया के बीच दूसरा मैंच खेला गया। टॉस सेंट मेरी स्कूल ने जीता और फील्डिंग का फैसला लिया। पहले वैटिंग करते हुए डीपीएस मकरोनिया की टीम 77 रनों पर ही ढेर हो गई। एक मात्र बल्लेबाज कार्तिक ने 22 रनों का जुझारू पारी खेली बाँकी खिला खिलाड़ी आया राम गया राम की तर्ज पर एक - एक कर पवेलियन लौटते रहे। सेंट मेरी स्कूल की ओर से दिव्यांक ने अपने तीन ओवरों में 7 रन खर्च कर महत्वपूर्ण तीन विकेट झटके। रनों का पीछा करने उतरी सेंट मेरी स्कूल की टीम ने 6 विकेट खोकर 78 रन बनाकर आज का दूसरा मैंच जीत लिया। सेंट मेरी स्कूल की ओर से आर्यन ने सर्वाधिक 34 तथा। दिव्यांक ने 21 की किफायती पारी खेली। डीपीएस मकरोनिया की ओर से सनाध्या ने 3 ओवर में 21 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट प्रभारी राजा ठाकुर (क्रिकेट कोच डीपीएस सागर) ने बताया, कि बुधवार से सहोदया क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ है। इस टूर्नामेंट में सहोदया से जुड़े स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर, स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल मकरोनिया, वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सागर, ज्ञानोदय स्कूल खुरई, नोबल पब्लिक स्कूल देवरी, सेंट मेरी स्कूल सागर भाग लेंगे। यह टूर्नामेंट भारत सरकार की खेलो इंडिया मुहिम के अंतर्गत नवीन प्रतिभाओं की खोज करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ का टूर्नामेंट को लेकर कहना है, कि शिक्षा के साथ खेल बालक के सर्वांगीण विकास के संयुक्त आयाम है। जब खेलेगा भारत तब बढ़ेगा भारत और हम भारत की भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने सतत् कार्यरत् हैं। निखिल सोधिया/ईएमएस/17/12/2025