राज्य
17-Dec-2025


* नासा स्टेम में गाइड के रूप में आमंत्रित होने पर मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल ने दी बधाई, वीजीआरसी की तैयारियों की भी समीक्षा गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा किए गए महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा सभी मंत्रिमंडल सदस्यों ने अहमदाबाद की 14 वर्षीय बेटी माही भट्ट की गौरवशाली उपलब्धि की सराहना की। सरकारी स्कूलों में आयोजित विज्ञान मेलों में रुचि के साथ भाग लेने वाली इस प्रतिभाशाली बेटी ने वैश्विक स्तर पर गुजरात का नाम रोशन किया है। अहमदाबाद के वस्त्राल क्षेत्र की एएमसी संचालित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली साधारण परिवार की इस छात्रा माही को ‘नासा स्टेम’ में गाइड के रूप में आमंत्रण मिलने पर मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल ने माही और उसके परिवार को हार्दिक बधाई दी। राज्य के नागरिकों का हित और सर्वांगीण विकास ही गुजरात सरकार की कार्यशैली का केंद्र है, ऐसा उल्लेख करते हुए प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। इन घोषणाओं और निर्णयों का लाभ राज्य के अंतिम छोर तक के नागरिकों तक सही रूप में पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासनिक तंत्र की जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा लिए गए प्रत्येक जनहितकारी निर्णय और हर योजना का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसी भी जनहितकारी निर्णय के बाद बिना किसी विलंब के त्वरित अमल के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी से राजकोट में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई सभी तैयारियों और योजनाओं की मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इस समिट को और अधिक सार्थक बनाते हुए आम नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने हेतु प्रशासनिक तंत्र को अभी से सज्ज रहने के निर्देश दिए, ऐसा प्रवक्ता मंत्री ने आगे बताया। सतीश/17 दिसंबर