राज्य
17-Dec-2025


इंदौर (ईएमएस)। प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश पर एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। जनजातीय कार्य विभाग की उच्च माध्यमिक शिक्षक हेमलता मुकाती को नवीन पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, किला मैदान (इंदौर) के अधीक्षक पद का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था छात्रावास के सुचारू संचालन और छात्राओं की सुविधाओं की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। श्रीमती मुकाती तत्काल प्रभाव से अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगी। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025