जबलपुर, (ईएमएस)। किसानों को गुणवत्तायुक्त, प्रमाणित एवं मानक अनुरूप कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आज आज बुधवार को पनागर विकासखंड के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को केवल उच्च गुणवत्ता के बीज एवं उर्वरक ही उपलब्ध हों, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि हो तथा किसानों को किसी भी प्रकार की क्षति का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के सहायक संचालक रवि आम्रवंशी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी जी पी मांझी, श्रीमती सुजाता एवं विजय परसवार उपस्थित रहे। इस दौरान बीज एवं उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों की गहनता से जांच की गई। निरीक्षण में अधिकारियों द्वारा पनागर विकासखंड के चंबल फर्टिलाइज़र, एग्रो स्टार एवं विवेक बीज भंडार से उर्वरक एवं बीज के नमूने संकलित कर प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु भेजे गए, ताकि उनकी गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूपता की पुष्टि की जा सके। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वी के ग्रुप बेलखाडू एवं कृषि धन एग्रो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों को शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन करने, सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने एवं किसानों को सही जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए। सुनील साहू / शहबाज/ 17 दिसंबर 2025/ 06.17