राज्य
17-Dec-2025


* अब तक 37.52 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई, पिछले वर्ष की तुलना में 37 हजार हेक्टेयर की वृद्धि : प्रवक्ता मंत्री गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य में रबी फसलों की बुवाई तथा खाद की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गई। इस संबंध में प्रेस-मीडिया को जानकारी देते हुए प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि चालू वर्ष में किसानों पर आई बेमौसम बारिश की अप्रत्याशित आपदा के समय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने उनके साथ मजबूती से खड़े रहते हुए कुल 11,000 करोड़ रुपये का कृषि राहत पैकेज तथा 15,000 करोड़ रुपये मूल्य की समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीद का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इसके परिणामस्वरूप सहायता मिलने से आज गुजरात का मेहनती किसान फिर से संभल पाया है। प्रवक्ता मंत्री ने बताया कि किसानों को हुए नुकसान के बाद रबी मौसम में बुवाई घटने को लेकर कई चर्चाएं थीं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित सहायता के कारण किसानों ने बड़े पैमाने पर रबी फसलों की बुवाई की है। पिछले वर्ष इसी अवधि में राज्य में कुल 37.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई दर्ज हुई थी, जबकि चालू सीजन में अब तक कुल 37.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37,000 हेक्टेयर अधिक है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य में अब तक गेहूं की 10.83 लाख हेक्टेयर, चने की 7.10 लाख हेक्टेयर, तिलहन फसलों की 2.66 लाख हेक्टेयर, मसाला फसलों की 3.24 लाख हेक्टेयर तथा आलू की कुल 1.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष आलू की खेती में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की किसान-केन्द्रित नीतियों के चलते किसान अधिक बुवाई के लिए प्रेरित हुए हैं। खाद की उपलब्धता पर जानकारी देते हुए मंत्री जीतू वाघाणी ने बताया कि रबी सीजन के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक कुल 5,99,405 मीट्रिक टन यूरिया और 1,75,394 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 72,450 मीट्रिक टन अधिक यूरिया की आपूर्ति की गई है। बुवाई के समय डीएपी प्राथमिक आवश्यकता होती है और राज्य में डीएपी के कुल वितरण के आंकड़ों से स्पष्ट है कि रबी फसलों की व्यापक बुवाई हुई है। उन्होंने बताया कि केवल दिसंबर माह के पहले 15 दिनों में ही विभिन्न जिलों में कुल 1,79,125 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आगामी 15 दिनों में अतिरिक्त 1,41,875 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति करने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है। वर्तमान में राज्य में यूरिया, डीएपी, एनपीके और एमओपी मिलाकर कुल 3,40,696 मीट्रिक टन खाद का भंडार उपलब्ध है। सतीश/17 दिसंबर