राज्य
17-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) संदिग्धावस्था में एक बस कंडक्टर का शव बस के नीचे मिला। कंडक्टर का नाम सचिन निवासी खरगोन बताया जा रहा है। घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के रोबोट चौराहे के पास की है। थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार खरगोन से इंदौर आने वाली बस एमआर 9 पर रूकी थी। वहीं बस के ड्रायवर और कंडक्टर जमकर शराब पी। इसके बाद बस का ड्राइवर कंडक्टर सचिन को बस में उपर ले जाने लगा तो वह बस की सीढ़ियों से गिर गया। जिसके बाद ड्रायवर बस में जाकर सो गया। सुबह देखा तो सचिन की लाश बस के नीचे मिली। शायद बस से गिरने से उसके सिर में चोटें आई और खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं सचिन कपड़े भी नहीं पहने हुए था, इससे भी मौत की शंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 17 दिसंबर 2025