राज्य
17-Dec-2025


• ‘ऑपरेशन म्यूल हंट’ के तहत एक सप्ताह में 494 एफआईआर, 340 आरोपियों की गिरफ्तारी • साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत 1930 डायल करने की नागरिकों से जीतू वाघाणी की अपील गांधीनगर (ईएमएस)| प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने कैबिनेट बैठक में साइबर सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की सतर्कता और मिली सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में गुजरात पुलिस ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में धनराशि को फ्रीज करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर अपराध में वित्तीय ठगी का शिकार होने वाले नागरिकों के लिए 1930 हेल्पलाइन एक वरदान साबित हो रही है। जैसे ही किसी नागरिक से साइबर फ्रॉड की शिकायत मिलती है, साइबर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और अपराधियों के खातों में पहुंचने वाली राशि को बीच में ही रोककर फ्रीज कर देती है। मंत्री ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए राज्य का ‘साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ दिन-रात सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। पिछले तीन महीनों में साइबर सेल के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहले की तुलना में फ्रॉड की गई राशि को फ्रीज करने की क्षमता में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो राज्य की सुरक्षा एजेंसियों की कार्यकुशलता को दर्शाती है। इसके अलावा, ‘ऑपरेशन म्यूल हंट’ के तहत केवल एक सप्ताह में राज्यभर में 494 एफआईआर दर्ज की गईं और करीब 340 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस के साइबर क्राइम विंग द्वारा की जा रही इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी सहित पूरे मंत्रिमंडल ने कैबिनेट बैठक में सराहना की। अंत में मंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध या वित्तीय ठगी होती है, तो बिना समय गंवाए तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें। समय पर दी गई सूचना आपकी मेहनत की कमाई को बचा सकती है। सतीश/17 दिसंबर