:: कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई :: इंदौर (ईएमएस)। जिले में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों और जनसुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले संस्थानों के विरुद्ध प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर बुधवार को राऊ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अमले ने एक अवैध पटाखा दुकान और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली फीड प्रोडक्शन यूनिट को सील कर दिया। प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध संचालकों में हड़कंप मच गया। चांद सितारा पटाखा हाउस पर ताला राऊ एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान चांद सितारा पटाखा हाउस में बिना वैध अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के अवैध रूप से पटाखों का विक्रय पाया गया। रिहायशी क्षेत्रों और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम ने तत्काल प्रतिष्ठान के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया। शासन के नियमानुसार पटाखों के भंडारण और विक्रय के लिए निर्धारित लाइसेंस व अग्नि सुरक्षा मानकों का होना अनिवार्य है, जिनका यहाँ पूर्णतः उल्लंघन मिला। फीड यूनिट में मिली गंभीर अनियमितताएं प्रशासनिक दल ने एक अन्य कार्रवाई में ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूनिट परिसर में आवश्यक अनुमतियों का अभाव और निर्धारित सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। औद्योगिक सुरक्षा एवं जनसुरक्षा के मानकों की अनदेखी पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यूनिट को सील करने की कार्रवाई की। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस संबंध में कड़े लहजे में कहा है कि जनसुरक्षा, कानून-व्यवस्था और शासकीय नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जिले भर में प्रशासन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025