राज्य
17-Dec-2025
...


:: सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने वाली सना फायर वर्क्स सील, खुले में सुखाए जा रहे थे सुतली बम :: इंदौर (ईएमएस)। पटाखा इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जनसुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले संचालकों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने अपना सख्त रुख बरकरार रखा है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने बिचौली हप्सी के ग्राम राजधरा में संचालित सना फायर वर्क्स पटाखा फैक्ट्री पर आकस्मिक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा संबंधी गंभीर कमियां पाई गईं, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पूरी इकाई को सील कर दिया। :: असुरक्षित ढंग से हो रहा था कार्य :: एसडीएम अजय भूषण शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जब फैक्ट्री परिसर का जायजा लिया, तो वहां विस्फोटक सामग्री के प्रबंधन में भारी लापरवाही देखने को मिली। जांच में पाया गया कि संचालक अकरम मंसूरी द्वारा फैक्ट्री में निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। विशेष रूप से बड़ी संख्या में सुतली बमों को असुरक्षित स्थान पर खुले में सुखाया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, यह लापरवाही किसी भी समय भीषण विस्फोट या बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती थी। :: मौके पर बनाया पंचनामा, इकाई बंद :: निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार, पटवारी और ग्राम कोटवार शामिल थे। टीम ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही पूरी की और पूरी इकाई को सील कर ताला जड़ दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विस्फोटक सामग्री के निर्माण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस कार्रवाई के उपरांत सख्त लहजे में कहा कि जिले में अवैध और असुरक्षित पटाखा निर्माण गतिविधियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी पटाखा इकाई संचालकों को चेतावनी दी है कि वे निर्धारित मानदंडों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025